Pages

Search This Blog

RECENT POST

Recent Posts Widget

Apr 2, 2016

WhatsApp के नए अपडेट में मिलेंगे यह फीचर्स क्लिक हियर टु व्यु

WhatsApp के नए अपडेट में मिलेंगे यह फीचर्स

व्हाट्सएप्प ने एंड्रॉयड के बीटा वर्जन में एक बार फिर से अपडेट पेश किया है जिससे कैमरा फीचर में बदलाव देखने को मिलेंगे. न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक नए अपडेट से कैमरे का यूजर इंटरफेस व आईकन बदल जाएगा. फिलहाल व्हाट्सएप्प का यह नया अपडेट 2.16.4 और 2.16.5 अभी गूगल प्ले पर रेगुलर यूजर के लिए उपलब्ध नहीं है. एंड्रॉयड पुलिस की खबर के मुताबिक अब कैमरा बड़े से ब्लू की जगह व्हाइट कलर के बड़े बटन में दिखेगा. इसके साथ ही फ्लैश और कैमरा स्विच बटन के लिए भी नए आइकन देखने को मिलेंगे. वीडियो को रिकॉर्ड करने लिए यूजर को व्हाइट कलर का शटर बटन दबाकर रखना होगा जो वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू होने के साथ ही रेड हो जाएगा.

बटन से हाथ हटाकर वीडियो रिकॉर्डिंग रोकी जा सकती है. फोटो और वीडियो शेयरिंग इंटरफेस में भी थोड़ा बदलाव हुआ है. बड़े गोल 'सेंड' और 'कैंसल' बटन को अब एक टील-कलर 'सेंड' बटन से रिप्लेस कर दिया गया है. ऐसा ही एक बटन हमें रेगुलर चैट विंडो में भी दिखता है. कैंसल करने के लिए व्हाट्सऐप यूजर को डिस्प्ले पर सबसे ऊपर बायें कोने में दिए बैक बटन का इस्तेमाल करना होगा. कैप्शन बॉक्स को भी नीचे से हटा दिया गया है जिससे यूजर अब पूरी तस्वीर को ठीक से देख पाएंगे.

No comments:

Post a Comment