Pages

Search This Blog

RECENT POST

Recent Posts Widget

Apr 6, 2016

वॉट्सऐप पर बात करना हुआ पूरी तरह एन्क्रिप्टेड .वाचो आ रिपोटँ

वॉट्सऐप पर बात करना हुआ पूरी तरह एन्क्रिप्टेड

फेसबुक के स्वामित्व वाली फर्म ने घोषणा की है कि अब से, इस सर्विस के जरिए भेजे गए सभी मैसेज पूरी तरह एन्क्रिप्टेड होंगे।
अब व्हाट्सऐप उन चुनिंदा प्लेटफॉर्म में शामिल हो गया है जिन पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड डिफॉल्ट हो जाता है।
वॉट्सऐप दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है और यह अब सबसे सुरक्षित है।

फेसबुक के स्वामित्व वाली फर्म ने घोषणा की है कि अब से, इस सर्विस के जरिए भेजे गए सभी मैसेज पूरी तरह एन्क्रिप्टेड होंगे। इसका मतलब यह है कि जब आप कोई मैसेज भेजेंगे तो इसको केवल एक ही व्यक्ति या ग्रुप चैट के मैंबर ही पढ़ सकता है।

कंपनी के ब्लॉग पर एक बयान में कहा गया, "कोई भी बाहरी इस मैसेज के अंदर ताक-झाक नहीं कर सकता है। न ही साइबर अपराधी। न ही हैकर्स। न ही शासन, यहां ताकि न ही हमें।"

लेटेस्ट वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने वाले हर कॉल, मैसेज, फोटो, वीडियो, फाइल और वॉयस मैसेज जो भी आप भेजेंगे वो पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड होगा। इसमें ग्रुप चैट भी शामिल है।

क्या है एन्क्रिप्टेड मैसेज

हालांकि वॉट्सऐप हमेशा सुरक्षित है फर्म का कहना है कि अब तकनीकी विकास के बाद एप्लिकेशन आपकी निजी बातचीत को सबसे बेहतर सुरक्षित करेगी।

व्हाट्सऐप ब्लॉग के मुताबिक, अब व्हाट्सऐप उन चुनिंदा प्लेटफॉर्म में शामिल हो गया है जिन पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड डिफॉल्ट हो जाता है। उम्मीद है कि हम यूजर की निजी बातचीत की सुरक्षा के लिए सबसे बेहतर उपाय करेंगे।

एन्क्रिप्टेड मैसेज सिर्फ भेजने और प्राप्त करने वाले यूजर ही पढ़ सकते हैं। इस एन्क्रिप्शन के साथ ही अब किसी देश की सरकार और एजेंसी के लिए वारंट होने के बावजूद किसी वॉयस कॉल और इंस्टेंट मैसेज को देखना वर्चुअली नामुमकिन हो जाएगा।

वॉट्सऐप का कहा, "लोगों की निजी बातचीत की रक्षा करना हमारी मूल मान्यताओं में से एक है। अपने मित्रों और परिवार के साथ संपर्क में रहने के लिए पूरी दुनिया में आज एक अरब से अधिक लोगों वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। और अब हर एक व्यक्ति स्वतंत्र रूप से और सुरक्षित रूप से वॉट्सऐप पर बात कर सकता है।"

No comments:

Post a Comment