Pages

Search This Blog

RECENT POST

Recent Posts Widget

Apr 24, 2016

फेसबुक मैंसेंजर ने 'ग्रुप कालिंग' सेवा शुरू की

फेसबुक मैंसेंजर ने 'ग्रुप कालिंग' सेवा शुरू की

न्यूयार्क। सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने गुरुवार को अपने मैसेंजर ऐप पर ग्रुप कॉङ्क्षलग सेवा की शुरुआत की है।

टेकक्रंचडॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक इस ऐप के उपयोगकर्ता अब 50 लोगों के साथ ग्रुप कॉलिंग कर सकते हैं। मैसेंजर का यह फीचर अगले 24 घंटों में दुनिया भर में जारी कर दिया जाएगा।

यह फोन वीओआईपी (वायर ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) के माध्यम से किए जाएंगे। मैसेंजर के प्रवक्ता ने इस बारे में बताया, ''कई बार लोग टाइप करने की बजाए एक दूसरे से बात करना चाहते हैं। ''

ग्रुप कॉल शुरू करने के लिए फोन आइकॉन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद उस समूह को जोडऩा होगा जिसके सदस्यों से आप बात करना चाहते हैं। चुने गए सभी मैसेंजर प्रयोगकर्ता एक साथ मैसेंजर कॉल रिसीव करेंगे।

अगर ग्रुप का कोई सदस्य बाद में भी कॉल में जुडऩा चाहे तो वह फोन आइकॉन पर क्लिक कर जुड़ सकता है। (आईएएनएस)

No comments:

Post a Comment