Pages

Search This Blog

RECENT POST

Recent Posts Widget

Apr 9, 2016

फेसबुक मैसेंजर में कोड के तहत कर सकते है किसी को भी कनेक्ट

फेसबुक मैसेंजर में कोड के तहत कर सकते है किसी को भी कनेक्ट

फेसबुक अपने मैसेंजर ऍप में तीन नए फीचर जोड़ने वाली है. इन तीन फीचर को यूजर्स के लिए खोज और कनेक्ट करने के लिए बनाया गया है. इन तीन फीचर में यूजरनेम, मैसेंजर लिंक्स और मैसेंजर कोड्स शामिल है. इस फीचर को कई चरणों में लॉन्च किया जायेगा. इन फीचर्स के बहुत फायदे होने वाले है. यूजर्स इनका इस्तेमाल करके कम्पनी के कस्टमर केयर से भी बात कर सकते है.

कस्टमर केयर को अपना मैसेंजर कोड देकर भी बात की जा सकती है. स्नैपचैट में भी कोड स्कैन करने का ऑप्शन दिया गया है. स्नैपचैट को देखकर ही फेसबुक में भी यह फीचर शुरू किया गया है. यूजर के कोड को स्कैन करके आप उनसे जुड़ सकते है. यूजरनेम और लिंक्स का इस्तेमाल करके यूजर्स लोगो से जुड़ सकते है.

इसके एक फीचर मैसेंजर लिंक्स को सिग्नेचर भी बनाया जा सकता है. आपने अगर किसी को मैसेंजर लिंक्स को ईमेल के निचे जोड़ा है तो सामने वाले सीधे इस पर क्लिक करके आपसे जुड़ सकते है. इस फीचर को आम यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया जायेगा

No comments:

Post a Comment