Pages

Search This Blog

RECENT POST

Recent Posts Widget

Apr 22, 2016

फेसबुक पीछे छूटा, इस साइट पर 9 महीने में 100 मिलियन यूजर्स जुड़

फेसबुक पीछे छूटा, इस साइट पर 9 महीने में 100 मिलियन यूजर्स जुड़े

अगर हम ये कहें कि फेसबुक को हराने वाला साइट आ गया है तो अब आपको यकीन करना होगा। जी हां इस नये सेबसाइट के सिर्फ 9 महिने की छोटी अवधि में 100 मिलियन यूजर्स जुड़े।

आज के समय में दुनिया में कोई ऐसी साइट नजर नहीं आती जो सोशल नेटवर्किंग में अग्रणी फेसबुक को टक्कर दे सकें, लेकिन अगर हम कहें एक ऐसी साइट है जो फेसबुक को टक्कर दे रही है तो? यकीनन आपको पहली नजर में विश्वास नहीं होगा, पर जनाब! ये बिल्कुल सच है।
दरअसल फेसबुक को टक्कर देने वाली साइट कोई और नहीं खुद फेसबुक ही है। जी हां, हम सही कह रहे है। फेसबुक ने थोड़े समय पहले अपना एक लाइट वर्जन ' फेसबुक लाइट' लांच किया था, लेकिन कम समय में इस साइट पर इतनी तेजी से लोग जुड़े कि इसने अपनी पेरेंटल साइट फेसबुक को भी पछाड़ दिया। लांच होने के महज 9 महीनों में ही फेसबुक लाइट से 100 मिलियन यूजर्स जुड़ चुके है।

फेसबुक लाइट
फेसबुक लाइट असल में फेसबुक का ही लाइट वर्जन है। इसकी खास बात यह है कि इसमें कम डाटा खत्म करके फेसबुक का इस्तेमाल किया जा सकता है, इतना ही नहीं नेट कनेक्शन स्लो होने या इंटरनेट की स्पीड कम होने पर भी आप आराम से इसमें फेसबुक चला सकते है।
फेसबुक लाइट की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यूरोप के कुछ देशों में, लेटिन अमेरिका, अफ्रीका और एशिया समेत 150 देशों के 50 भाषाएं बोलने वाले करोड़ो उपभोक्ता अब फेसबुक लाइट का इस्तेमाल कर रहे है। गौरतलब है कि जून 2015 में फेसबुक लाइट का वर्जन लांच हुआ था।

No comments:

Post a Comment