30 मार्च 2016 को जिस देश ने 22वें बेईदोउ नेविगेशन उपग्रह का प्रक्षेपण किया- चीन
30 मार्च 2016 को केंद्र के जिसके द्वारा दिव्यांग लोगों के लिए प्रधानमंत्री ‘सुगम्य भारत अभियान’ के हिस्से के रूप में समावेशी सुगम्यता सूचकांक लांच किया गया- श्री एम. वेंकैया नायडू
30 मार्च 2016 को केंद्र सरकार ने जिस शहर के लिए एकीकृत भवन उपनियमों की घोषणा किया- दिल्ली
जिसने जीआईएस सक्षम एचएमआईएस अनुप्रयोग (एप्लीकेशन) और ई-सीजीएचएस कार्ड के स्वण-मुद्रण की शुरूआत की - जेपी नड्डा ने
वह व्यक्ति जिसने मार्च 2016 के अंतिम सप्ताह में मध्य अफ्रीकी गणराज्य के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली - फौस्टिन अर्चांज तौदेरा
विप्रो लिमिटेड ने जिसे बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स में स्वतन्त्र निदेशक पद पर नियुक्त किया - पैट्रिक डुपुई
पदम् श्री पुरस्कार प्राप्त करने वाले वह लेखक जिन्होंने कक्षा तीन के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी लेकिन उन्होंने 20 महाकाव्य एवं कई कविताएं लिखीं – हलधर नाग
वह भारतीय राज्य जिसने गर्भनिरोधक इंजेक्शन द्वारा परिवार नियोजन हेतु सलामती परियोजना आरंभ की – हरियाणा
वह भारतीय तेल कम्पनी जिसे रूसी सरकार ने वन्कोर तेल क्षेत्र में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किये जाने हेतु मंजूरी प्रदान की - ओएनजीसी विदेश लिमिटेड
भारतीय रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर जिन्हें नेस्ले इंडिया द्वारा स्वतंत्र गैर कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया – राकेश मोहन
सुप्रीम कोर्ट ने सड़क दुर्घटनाओं के मददगार लोगों की सुरक्षा से जुड़े केंद्र के दिशानिर्देश को मंजूरी दी है, ये दिशानिर्देश जिननकी अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति की सिफारिशों पर आधारित थे- केएस राधाकृष्णन
26 मार्च 2016 को मशहूर अमेरिकी लेखक जिम हैरिसन का निधन हो गया, जिनके प्रसिद्द उपन्यास का नाम था- लेजेंड्स ऑफ द फॉल
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) की एक अभियान में 22 उपग्रहों को कक्षा में स्थापित करने की योजना है, यह प्रक्षेपण जिस स्थान से किया जाएगा- श्री हरिकोटा
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 01 अप्रैल 2016 से निष्क्रिय पड़े खातों पर ब्याज देने का फैसला किया. ईपीएफओ के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) के अध्यक्ष का नाम है- बंडारू दत्तात्रेय
केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने 29 मार्च 2016 को उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर एक हजार विधवाओं के लिए विशेष आवास के निर्माण की परियोजना का शुभारम्भ किया- वृंदावन
वह कंपनी जिसने ब्रिटेन में अपने कारोबार को बंद करने का निर्णय लिया है – टाटा स्टील
31 मार्च 2016 को किस मेट्रोपोलिटन शहर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गिरने से 18 लोगों की मौत तथा लगभग 175 लोगों के मलबे में ढकें होने की आशंका है – कोलकाता
वह व्यक्ति जिसने बेल्जियम की राजधानी से नैतीताल में एशिया की सबसे बड़ी दूरबीन की शुरूआत की- श्री नरेन्द्र मोदी
13 वें भारत यूरोपीय संघ शिखर बैठक में व्याैपार, निवेश, जलवायु और उर्जा क्षेत्र में भागीदारी के लिए अगले जितने वर्ष की कार्य योजना तैयार की गयी - पांच वर्ष की
म्यांमार की संसद में आंग सान सू ची को जिसके समान नई भूमिका दिये जाने का प्रस्ताव रखा गया - प्रधानमंत्री के समान
LETEST NEWS,BREKING NEWS,RESULTS,MOBILE TIPS,PRIVATE AND GOV.ALL JOB UPDATES BY NLPARMAR.... ADD THIS OUR NEW NO.9638110411 WHATSAPP GROUPS
Pages
▼
No comments:
Post a Comment