Pages

Search This Blog

RECENT POST

Recent Posts Widget

Mar 16, 2016

बिना इंटरनेट के गूगल से हासिल कर सकते है जानकारी

बिना इंटरनेट के गूगल से हासिल कर सकते है जानकारी

गूगल ने अपने गूगल नाऊ में बहुत सुधार किया है. अब इसे इस्तेमाल करना और भी अच्छा हो गया है. गूगल अपने इस वाॅयस एसिस्टैंट सॉफ्टवेयर को अच्छा बनाने में लगा हुआ है. यह भी कहा गया है कि एक दिन ऐसा होगा जब इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को इंटरनेट की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. अभी गूगल नाऊ का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है.

बिना इंटरनेट के गूगल नाऊ किसी डिक्शनरी ऍप की तरह ही काम करेगा. जब हम डिक्शनरी में किसी शब्द को ढूंढते है तो उससे जुडी जानकारी हमें मिल जाती है उसी तरह गूगल नाऊ भी काम करेगा. इस ऍप में पहले से ही सारा डेटा स्टोर रहता है.

जब भी यूजर्स कुछ सर्च करेंगे तो उन्हें ऍप में स्टोर डेटा से सारी जानकारी मिल जाएगी.

अभी यह नही कहा जा रहा है कि गूगल नाऊ से वैदर और न्यूज की जानकारी बिना इंटरनेट कनेक्शन के मिलेगी या नही मिलेगी.

No comments:

Post a Comment