Pages

Search This Blog

RECENT POST

Recent Posts Widget

Mar 26, 2016

स्मार्टफोन में नेटवर्क नहीं होने पर भी आपको मिलेगी मदद क्लिक हियर टु व्यु

स्मार्टफोन में नेटवर्क नहीं होने पर भी आपको मिलेगी मदद

जंगल में कैंपिंग के समय जब स्मार्टफोन से सिग्नल चला जाता है तो मैसेज सेंड नहीं हो पाता है इससे यूजर्स निराश हो जाते है. पर अब किसी को भी निराश होने की जरूरत नहीं है. इस परेशानी का हल ढूंढ लिया गया है. एक ऐसी डिवाइस का निर्माण किया गया है जिसकी मदद से यूजर्स एक दूसरे से कनेक्ट रह सकते है. इस डिवाइस का नाम Go Tenna है. इसका इस्तेमाल करने पर आपका स्मार्टफोन वॉकी टॉकी में बदल जायेगा.

इसका यूज करके लोकेशन को GPS द्वारा शेयर भी कर सकते है. यूजर्स इससे 160 करैक्टर के मैसेज भेज सकते है. इस डिवाइस को टेस्ट भी किया गया है जिसका परिणाम सफल रहा है. इस डिवाइस से 3.2 किलोमीटर के क्षेत्र में एक दूसरे से जुड़े रह सकते है.

इसमें 55.8 mm लम्बा एंटीना भी दिया गया है.

इस डिवाइस का वजन 52 ग्राम है. इस डिवाइस की कीमत 13,316 रूपये हो सकती है. इस डिवाइस को ऑनलाइन साईट पर बहुत जल्द उपलब्ध कराया जायेगा.

No comments:

Post a Comment