Pages

Search This Blog

RECENT POST

Recent Posts Widget

Mar 4, 2016

एडकॉम ने मोबाइल बेचा 3,600 रु/युनिट में और कंपनी बेच रही 251 मे

एडकॉम ने मोबाइल बेचा 3,600 रु/युनिट में और कंपनी बेच रही 251 में
फ्रीडम 251 मोबाइल बेचने वाली कंपनी रिंगिग बेल को आने वाले समय में औऱ मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।

आईटी प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी एडकॉम का कहना है कि उसने कंपनी को 3600 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से मोबाइल हैंडसेट बेचे थे।

उस समय उसे ये नहीं पता था कि कंपनी उसे 251 रुपए में बेचने की प्लानिंग कर रही है। अब एडकॉम का कहना है कि वो रिंगिग बेल के खिलाप कानूनी कार्रवाई करेगी। एडकॉम ने इसका कारण उसके ब्रांड पर पड़ने वाले बुरे असर व कई अन्य नुकसान को बताया है। एडकॉम के फाउंडर संजीव भाटिया ने कहा है कि हां, यह सच है कि हम पहले रिंगिंग बेल्स को हैंडसेट्स बेच रहे थे, जैसे हम लाखों यूजर्स को बेचते हैं।

तब हम रिगंगिग बेल के रीसेलिंग प्लान के बारे में बिल्कुल नहीं जानते थे। हमने अब तक उनकी प्राइसिंग पॉलिसी की भी एसेसमेंट नहीं की है। भाटिया ने कहा कि दुख इस बात का है कि लोगों के सामने हमारा मोबाइल फोन 251 रुपए में पेश कि‍या गया। रिंगिंग बेल्स के खि‍लाफ लीगल एक्शन लेने में जरा भी संकोच नहीं है

No comments:

Post a Comment