Pages

Search This Blog

RECENT POST

Recent Posts Widget

Nov 1, 2015

इतिहास में आजः 1 नवंबर

इतिहास में आजः 1 नवंबर

आज ही के दिन आंध्र प्रदेश का गठन किया गया था. आंध्र पहला राज्य था जिसे मद्रास प्रांत से भाषाई आधार पर अलग कर 1 नवंबर 1953 को नया राज्य बनाया गया.

26 जनवरी 1950 को लागू हुए भारतीय संविधान में अंग्रेजी के साथ हिंदी को भारत की राज काज की भाषा बनाया गया. माना गया कि अगले 15 साल में धीरे धीरे अंग्रेजी का प्रभाव खत्म कर हिंदी ही राज काज की भाषा होगी. यह तय होते ही दक्षिण भारत में हिंदी के खिलाफ शांत पड़े प्रदर्शन फिर शुरू हो गए. दक्कन और मद्रास में बड़ी संख्या में छात्र सड़कों पर उतर आए. इसके साथ ही भाषाई आधार पर राज्यों के गठन की मांग भी खड़ी गई.

एक अनार, सौ बीमार
सिक्किम
बेरोजगारी पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम में बहुत बड़ी समस्या हैं. देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी सिक्कम में ही हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 1000 युवाओं में से 158 बेरोजगार हैं.
123456789
दक्कन में नए राज्य के गठन की मांग को लेकर 53 दिनों तक आमरण अनशन पर बैठे पोट्टी श्रीमालू की मौत हो गई. श्रीमालू तेलुगू भाषियों के लिए तेलंगाना राज्य की मांग कर रहे थे. इससे इलाके में भारी तनाव फैल गया. वहां छात्रों का प्रदर्शन उग्र हो गया. एक नवंबर 1953 को आंध्र प्रदेश को मद्रास से काटकर परिसीमित कर दिया गया. लेकिन इसके बावजूद हिंदी के खिलाफ दक्षिण भारत के नेताओं का विरोध जारी रहा. 1965 में संविधान के मुताबिक 15 साल पूरे होने के बावजूद हिंदी को राष्ट्र भाषा का दर्जा नहीं मिला. तब से अब तक भारत कई बार भाषा की बहस में उलझा दिखता है.

No comments:

Post a Comment